[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में ट्रक मालिकों का फूटा गुस्सा:सस्पेंड RC बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन, डीटीओ को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में ट्रक मालिकों का फूटा गुस्सा:सस्पेंड RC बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन, डीटीओ को सौंपा ज्ञापन

सुजानगढ़ में ट्रक मालिकों का फूटा गुस्सा:सस्पेंड RC बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन, डीटीओ को सौंपा ज्ञापन

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में खनन और क्रेशर क्षेत्र से जुड़े ट्रक मालिकों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। सैकड़ों वाहन मालिक और चालक डीटीओ ऑफिस के बाहर इकट्ठा हुए और जोरदार धरना-प्रदर्शन करते हुए सरकार की नीतियों और परिवहन विभाग के रवैए पर सवाल खड़े किए। प्रदर्शनकारियों ने डीटीओ बजरंगलाल खीचड़ को ज्ञापन सौंपकर सस्पेंड की गई RC बहाल करने की मांग रखी।

प्रदर्शन ट्रक यूनियन एसोसिएशन के बैनर तले हुआ, जिसमें रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा के बेटे व माइनिंग व्यवसायी महेंद्र गोदारा भी शामिल हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग के कुछ अधिकारी अवैध वसूली कर रहे हैं और सरकार की एमनेस्टी स्कीम को लागू करने में पक्षपात किया जा रहा है।

ज्ञापन में ट्रक मालिकों ने लिखा कि विभाग ने पहले ही टैक्स वसूल लिया है, फिर भी दो-तीन साल पुराने रिकॉर्ड के आधार पर चालान थोपे जा रहे हैं। 95 प्रतिशत एमनेस्टी स्कीम के तहत चालान भेजकर सिर्फ 5 प्रतिशत वसूली का नोटिस देना असंगत है। उन्होंने मांग की कि ओवरलोडिंग विकल्प को पूरी तरह खत्म कर सौ फीसदी छूट दी जाए।

चेतावनी: नहीं मानी मांग तो अनिश्चितकालीन धरना व चक्का जाम

ट्रक यूनियन ने चेताया कि यदि सरकार और विभाग ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वे डीटीओ ऑफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना और चक्का जाम शुरू करेंगे।

दो महीने में 575 गाड़ियों की RC सस्पेंड

गौरतलब है कि पिछले दो महीनों में सुजानगढ़ डीटीओ कार्यालय ने माइनिंग व क्रेशर क्षेत्र से जुड़े 575 डंपर व अन्य भारी वाहनों की RC सस्पेंड की है, जिससे व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। प्रदर्शन में यूनियन अध्यक्ष हेतराम खिलेरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र गोदारा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तेतरवाल, सचिव बाबूदान, कोषाध्यक्ष रामनिवास गुलेरिया सहित बड़ी संख्या में ट्रक मालिक व चालक मौजूद रहे।

Related Articles