[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीआईएसएफ जवान पंचतत्व में विलीन:रींगस से कांसरड़ा तक निकाली तिरंगा यात्रा, पैर फिसलने से 60 फीट गहरी खाई में गिर गए थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

सीआईएसएफ जवान पंचतत्व में विलीन:रींगस से कांसरड़ा तक निकाली तिरंगा यात्रा, पैर फिसलने से 60 फीट गहरी खाई में गिर गए थे

सीआईएसएफ जवान पंचतत्व में विलीन:रींगस से कांसरड़ा तक निकाली तिरंगा यात्रा, पैर फिसलने से 60 फीट गहरी खाई में गिर गए थे

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

रींगस : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान सुरेश कुमार महरिया (38) का आज पैतृक गांव कांसरड़ा में अंतिम संस्कार किया गया। बेटे सुनील महरिया ने पिता को मुखाग्नि दी। इससे पहले तिरंगा रैली निकाली गई।

सुरेश कुमार परासिया में सीआईएसएफ यूनिट में तैनात थे। वे लहगडुआ-अंखावाड़ी के पास गाड़ी से उतरकर टॉयलेट के लिए पहाड़ी की ओर गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे लगभग 60 फीट गहरी खाई में जा गिरे। साथी जवानों ने तुरंत डायल 100 पर फोन किया। परासिया पुलिस का स्टाफ मौके पर पहुंचा। तेज बारिश के बीच करीब दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। पुलिसकर्मी खाई में उतरे और रस्सी के सहारे जवान को बाहर निकाला। सुरेश के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें 108 एंबुलेंस से परासिया अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शनिवार शाम को जवान की पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंची। इससे पहले रींगस पुलिस डीएसपी कार्यालय से कांसरड़ा तक खंडेला विधायक सुभाष मील के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में बाइक सवार हाथों में तिरंगा झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए शामिल हुए। सुरेश कुमार जाजोद थाना इलाके के कांसरड़ा की ढाणी दीपावाली के निवासी थे। वे 2015 में सीआईएसएफ में भर्ती हुए थे।

Related Articles