नीमकाथाना के सरकारी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की मांग:NSUI ने सीएम के लिए किया सद्बुद्धि हवन, चेतावनी दी- मांग न मानी तो होगा आंदोलन
नीमकाथाना के सरकारी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की मांग:NSUI ने सीएम के लिए किया सद्बुद्धि हवन, चेतावनी दी- मांग न मानी तो होगा आंदोलन

नीमकाथाना : नीमकाथाना स्थित एसएनकेपी कॉलेज में एनएसयूआई द्वारा छात्र संघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर सद्बुद्धि हवन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एनएसयूआई छात्र नेता नवीन जिलोवा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सद्बुद्धि के लिए आयोजित किया गया। इस दौरान एनएसयूआई नेताओं ने कहा कि छात्र संघ चुनाव युवाओं के लिए राजनीति में प्रवेश का पहला द्वार होता है। यह मंच उन युवाओं के लिए बेहद अहम है, जो भविष्य में जनसेवा और राजनीति के क्षेत्र में योगदान देना चाहते हैं।

आंदोलन करने की दी चेतावनी
नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने छात्र संघ चुनाव बंद कर युवाओं के सपनों को कुचलने का कार्य किया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि छात्र संघ चुनाव शीघ्र करवाए जाएं। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द फैसला नहीं लिया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। कार्यक्रम में छात्र नेता फरदीन अली, चेतन चौधरी, अदनान, अतुल सहित कई छात्र उपस्थित रहे।