स्विफ्ट कार ने बाइक को मारी टक्कर, दंपति सहित दो बच्चे घायल
स्विफ्ट कार ने बाइक को मारी टक्कर, दंपति सहित दो बच्चे घायल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : बसावा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को स्विफ्ट कार का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गई और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दंपति समेत उनके दो मासूम बच्चे घायल हो गए। घायलों की पहचान बाबूलाल (32), निकिता (30), सुशांत (8) और हर्षित (10) के रूप में हुई है। सभी नवलगढ़ निवासी हैं और लोहार्गल के लिए निकले थे। दुर्घटना के तुरंत बाद चारों को नवलगढ़ जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सीकर रैफर कर दिया गया। हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।