डीजे से लैपटॉप और मशीन चोरी:चोरी करने गाड़ी में आए 2 चोर,होटल के पास खड़ा था डीजे
डीजे से लैपटॉप और मशीन चोरी:चोरी करने गाड़ी में आए 2 चोर,होटल के पास खड़ा था डीजे

सीकर : सीकर के धोद थाना इलाके में होटल के पास खड़े डीजे से चोरी का मामला सामने आया है। गाड़ी में आए दो चोरों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया। चोरों की गाड़ी सीसीटीवी फुटेज में नजर आई है,जिसके आधार पर अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
इस संबंध में सेवदड़ा निवासी रणजीत सिंह ने मामला दर्ज करवाया है कि वह शाहपुरा गांव में देशी डाट होटल चलाते हैं। यहां उन्होंने रात करीब 8 बजे के लगभग अपना डीजे लाकर खड़ा किया था। रात करीब 12:30 बजे उनके पास घर से फोन आया तो वह डीजे को छोड़कर वहीं चले गए। इसके बाद आकर देखा तो पता चला कि डीजे में रखा लैपटॉप सहित अन्य सामान गायब है।
जब उन्होंने पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए तो पता चला की रात करीब 1:18 पर होटल से कुछ दूरी पर एक गाड़ी आकर रूकती है। उसमें से दो चोर नीचे उतरते हैं और फिर डीजे का फाटक तोड़कर अंदर से चोरी कर लेते हैं। फिलहाल अब पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। रणजीत के मुताबिक चोरी हुए सामान की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपए है।