डॉ रामकुमार सिराधना उपभोक्ता समिति के जिला समन्वयक नियुक्त
डॉ रामकुमार सिराधना उपभोक्ता समिति के जिला समन्वयक नियुक्त

खेतड़ी : झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति के द्वारा सेवानिवृत प्राचार्य डॉ रामकुमार सिराधना को समिति का जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है। झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति के जिला अध्यक्ष प्रभुशरण तिवाड़ी एवं संगठन प्रभारी कैप्टन शंकर लाल महारानियां ने बताया की बबाई के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सिराधना उपभोक्ता हित में एवं जन जागृति व संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। डॉक्टर सिराधना की नियुक्ति पर उपभोक्ता समिति के खेतड़ी ब्लॉक अध्यक्ष डॉ रामानंद शर्मा, महा सचिव डॉ सुधीर गुप्ता, डॉ प्रदीप कुमार सुरोलिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसन्त राम कालोटा, मनोज सेन बबाई, गफ्फार खान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जनों व संगठनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।