उद्योग भारती जयपुर प्रांत का उघमी संपर्क अभियान
उद्योग भारती जयपुर प्रांत का उघमी संपर्क अभियान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर लघु उघोग भारती जयपुर प्रांत की वर्चुअल बैठक संपन्न हुई जिसमें अध्यक्ष महेन्द्र मिश्रा ने निर्देशित किया है कि चूरू जिले की ईकाईयों में उघमियों से सम्पर्क कर वर्तमान ईकाईयों में सदस्य संख्या बढ़ाई जाये। जैसा कि उघमी संपर्क अभियान अंतर्गत 25 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक सदस्यता पखवाड़ा चलेगा। जिसमें वर्तमान चूरू एवं सरदारशहर ईकाई में सदस्यों की संख्या में वृद्वि करना है एवं जिले में नवीन ईकाईयों का गठन किया जाना है। इस कार्य हेतु प्रांतीय सदस्य दौलत तंवर को जिम्मेदारी दे कर सदस्यता कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया है। इस कार्य को गति प्रदान करने हेतु मिश्रा स्वयं चूरू सहित शेखावाटी अंचल में तीन दिवसीय प्रवास पर रहेगें।