श्मशान भूमि में बरगद-पीपल के पौधे लगाए
श्मशान भूमि में बरगद-पीपल के पौधे लगाए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नाहर सिंघानी (नवलगढ़) : अखिल भारतीय महला परिवार के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए गांव की सादरी/बादरी जोहड़ी स्थित श्मशान भूमि में बरगद और पीपल के पेड़ लगाकर हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया। इस पहल का उद्देश्य न सिर्फ हरियाली फैलाना है, बल्कि समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना भी है।
इस मौके पर राजेन्द्र महला, फूलाराम महला, बलराम महला, सतबीर महला, पशु चिकित्सक डॉ. समदर, और राजवीर महला ने पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। सभी ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की देखरेख नियमित रूप से की जाएगी ताकि ये वृक्ष बनकर आने वाली पीढ़ियों को छांव और स्वच्छ हवा दे सकें।
पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की भी सहभागिता रही और इस पहल की सराहना करते हुए अन्य गांवों में भी ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया गया।