पर्यावरण प्रेमी हीराराम प्रजापत की बारहवीं पुण्यतिथि पर घांघू के मुक्तिधाम में किया पौधारोपण
पर्यावरण प्रेमी हीराराम प्रजापत की बारहवीं पुण्यतिथि पर घांघू के मुक्तिधाम में किया पौधारोपण

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : घांघू गांव में हरियाळो राजस्थान के अंतर्गत गांव घांघू के पर्यावरण प्रेमी स्व. हीराराम प्रजापत की बारहवीं पुण्यतिथि पर घांघू के श्री बैकुंठ मुक्तिधाम में उनके परिजनों व ग्राम के लोगों द्वारा पौधारोपण का शुभारम्भ किया गया। समाजसेवी परमेश्वर लाल दर्जी ने बड़ का पौधा रोपकर पौधरोपण का शुभारम्भ करते हुए कहा कि प्रकृति और पर्यावरण के सरंक्षण के लिए पौधरोपण करना अति आवश्यक है। बिगड़ते पर्यावरण को संतुलित करने में पौधारोपण ही मील का पत्थर साबित होगा। स्व. हीराराम प्रजापत के पुत्र सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल ने बताया कि पौधरोपण का यह कार्यक्रम इस सम्पूर्ण मानसून सत्र में गांव के अलग अलग सार्वजनिक स्थानों पर जारी रहेगा। उन्होंने बताया की पूर्व में लगाए गए पौधे आज बड़े पेड़ बन गए हैं और उनका लाभ पशु-पक्षी व जनमानस को मिल रहा है। इस अवसर पर बड़, पीपल, शीशम, बकाण, करंज, शिरस, सहजन आदि सहित अन्य पौधे लगाए गए। सुनील कुमार जांगिड़, रजनीश बाटू, धर्मेश कुमार, मुकेश ने पौधरोपण किया