[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट का जागरूकता अभियान, कच्ची बस्तियों में जनसंपर्क


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट का जागरूकता अभियान, कच्ची बस्तियों में जनसंपर्क

लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट का जागरूकता अभियान, कच्ची बस्तियों में जनसंपर्क

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को नवलगढ़ क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।

तहसील प्रभारी कमल शर्मा और ट्रस्ट अध्यक्ष नरेश बागड़ी के नेतृत्व में ट्रस्ट की टीम ने कच्ची बस्तियों का दौरा कर स्थानीय निवासियों से संवाद किया और उन्हें ट्रस्ट द्वारा संचालित योजनाओं व सेवाओं की जानकारी दी।

इस जनसंपर्क अभियान का मुख्य उद्देश्य आगामी भोजन वितरण कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करना था, जो कि कल आयोजित किया जाएगा। टीम ने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लें और इसका लाभ उठाएं।

इस दौरान कमल शर्मा ने कहा, “ट्रस्ट का उद्देश्य केवल सेवा देना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। हम चाहते हैं कि हर जरूरतमंद तक हमारी सहायता पहुंचे।”

वहीं, अध्यक्ष नरेश बागड़ी ने बताया कि “भोजन वितरण के साथ-साथ हम शिक्षा, स्वास्थ्य और सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं, ताकि वे जागरूक होकर इनका लाभ ले सकें।”

Related Articles