पिलानी में कल मंगलवार को 7:00 बजे से 9:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
पिलानी में कल मंगलवार को 7:00 बजे से 9:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन
पिलानी : अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) झुंझुनूं सर्किल की ओर से जारी आदेश के अनुसार, पिलानी-चिड़ावा-चांडगोठी 132 केवी जीएसएस लाइन के मेंटेनेंस कार्य हेतु 22 जुलाई 2025 को प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह शटडाउन मंड्रेला-चांडगोठी लाइन की एंटी थेफ्ट चार्जिंग के लिए किया जा रहा है। इस दौरान 132 केवी पिलानी के सभी 33 केवी व 11 केवी फीडर बंद रहेंगे, जिससे इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही संबंधित इंजीनियरों को निर्देश दिया गया है कि सुरक्षा मापदंडों के साथ कार्य पूर्ण करें।