पीसीसी चीफ का उदयपुरवाटी में भव्य स्वागत:शहर में तीन अलग-अलग जगह पर कार्यक्रम, एकजुटता का किया आह्लान
पीसीसी चीफ का उदयपुरवाटी में भव्य स्वागत:शहर में तीन अलग-अलग जगह पर कार्यक्रम, एकजुटता का किया आह्लान

उदयपुरवाटी : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का सोमवार को उदयपुरवाटी में भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। सीकर से नीमकाथाना मार्ग पर स्टेट हाईवे स्थित टोल के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहला स्वागत किया। इस दौरान एडवोकेट श्रवण सैनी, मोतीलाल सैनी, संजय खान और राकेश जमालपुरिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
घूमचक्कर पर एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिनेश ओलखा के नेतृत्व में डोटासरा का दूसरा स्वागत किया। यहां कमल डांडिया और ताराचंद नांगल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। तीसरा स्वागत शाकंभरी गेट के निकट कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बीएल सैनी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पार्षद राजेंद्र मारवाल, पूर्व कृषि संयुक्त निदेशक रामकरण सैनी, अमित अली कच्छावा, राहुल चेजारा, प्रवीण मिश्रा छापोली, पार्षद श्यामाराम, गोविंद वाल्मीकि, शिवदयाल स्वामी, मोतीलाल सैनी, विद्याधर सैनी, जमील कुरैशी, अकरम मुगल, इमरान कायमखानी, सुशीला सैनी, एडवोकेट रमेश सैनी, रामकरण सैनी समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।