सादुलपुर में मिठाई की दुकान में लगी आग:AC, फ्रिज और मिठाई बनाने के उपकरण जले, शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा
सादुलपुर में मिठाई की दुकान में लगी आग:AC, फ्रिज और मिठाई बनाने के उपकरण जले, शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा

सादुलपुर : सादुलपुर में एक मिठाई की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान से धुआं उठता देख आसपास के दुकानदारों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना मंगलवार सुबह मुख्य बाजार की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान से अचानक चिंगारियां उठने लगीं और कुछ ही मिनटों में धुआं उठने लग गया ।आसपास के दुकानदार व फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 20 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक दुकान में रखे एसी, फ्रिज, मिठाई बनाने के उपकरण और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो चुके थे।