कांवड़ियों ने सावन के पहले सोमवार कावड़ की अर्पित, किया जलाभिषेक
कांवड़ियों ने सावन के पहले सोमवार कावड़ की अर्पित, किया जलाभिषेक
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
मंड्रेला : कस्बे में सावन के पहले सोमवार को बांकिया बालाजी मंदिर स्थित शिव धाम में सुबह ब्रह्ममुहुर्त से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। इनमें कांवड़िए भी शामिल रहे।गेट खुलने के साथ ही महाकाल के उद्घोष के साथ श्रद्धालु मंदिरों में दाखिल हुए और घंटे घड़ियाल गूंज उठे। यहां महादेव को गंगाजल अर्पित कर कांवड़ियों ने मनौतियां मांगीं।वहीं अन्य श्रद्धालुओं ने भी बेलपत्र, फूल, फल, भांग, धतूरा आदि अर्पित करते हुए भोलेनाथ की आराधना की। इस दौरान मंदिर प्रांगण में विशेष आरती का आयोजन किया गया।इस दौरान कांवड़ियों ने कहा कांवड़ यात्रा एकता और भाईचारे का प्रतीक है। रास्ते में, हर धर्म और जाति के लोगों को एक दूसरे की मदद करते हुए देखा।यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि हम सब मिलकर भगवान शिव के भक्त हैं।कांवड़ियों ने कहा कांवड़ यात्रा न केवल एक धार्मिक यात्रा है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और परंपराओं का भी प्रतीक है। इस अवसर पर डॉ. बीके शर्मा, सीताराम रूंगटा, बबलू सिंह शेखावत, दीपक भारद्वाज, अजय कुमार सैन, विनय रुंगटा, आकाश भारद्वाज, हरिराम टेलर,रामप्रताप शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1974449


