बेनीवाल पर टिप्पणी का विरोध, विधायक के खिलाफ प्रदर्शन:सर्व समाज और आरएलपी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
बेनीवाल पर टिप्पणी का विरोध, विधायक के खिलाफ प्रदर्शन:सर्व समाज और आरएलपी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

फतेहपुर : फतेहपुर में विधायक हाकम अली खान द्वारा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विधायक ने एक सप्ताह पहले बेनीवाल के लिए बयाना दिया था। सोमवार दोपहर को सर्व समाज और आरएलपी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। वक्ताओं ने विधायक की टिप्पणी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल 36 कौम के नेता हैं। विधायक हाकम अली खान की ऐसी टिप्पणी निंदनीय है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विधायक समाज में गलत भावनाएं फैलाकर राजनीति कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने विधायक से सार्वजनिक माफी की मांग की। प्रदर्शन में अशोक गोदारा, मनोज बड़जाती, सतीश, विकास जाखड़, सतपाल खटकड़, राजकुमार राठी समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। सभी ने उपखंड अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।