[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूश्यामजी से लौट रहे युवक की एक्सीडेंट में मौत:स्विफ्ट कार ने रॉन्ग साइड से बोलेरो को मारी टक्कर, 4 घायल गंभीर हालत में जयपुर रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

खाटूश्यामजी से लौट रहे युवक की एक्सीडेंट में मौत:स्विफ्ट कार ने रॉन्ग साइड से बोलेरो को मारी टक्कर, 4 घायल गंभीर हालत में जयपुर रेफर

खाटूश्यामजी से लौट रहे युवक की एक्सीडेंट में मौत:स्विफ्ट कार ने रॉन्ग साइड से बोलेरो को मारी टक्कर, 4 घायल गंभीर हालत में जयपुर रेफर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

श्रीमाधोपुर : खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सोमवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। श्रीमाधोपुर-अजीतगढ़ रोड पर सुबह करीब 6:30 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार और बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार अमाई गांव (कोटपूतली) निवासी लालचंद गुर्जर (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। कोटपूतली के रहने वाले सभी घायलों को श्रीमाधोपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया।

कार में सवार लालचंद गुर्जर की हादसे में मौत हो गई।
कार में सवार लालचंद गुर्जर की हादसे में मौत हो गई।

खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट रहे थे

पुलिस के मुताबिक स्विफ्ट कार में सवार सभी लोग खाटूश्यामजी से दर्शन कर कोटपूतली के अमाई गांव लौट रहे थे। इस दौरान मऊ और बागरियावास के बीच उनकी कार सामने से आ रही बोलेरो से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

ये लोग हुए घायल

नरेश सैनी (32) पुत्र पांचूराम, सोनू गुर्जर (30) पुत्र बुलाराम, बलकेत सैनी (32) पुत्र खैराती (तीनों कोटपूतली निवासी) बोलेरो ड्राइवर जमनलाल यादव (50) पुत्र मांगूराम, निवासी फुटाला (श्रीमाधोपुर) शामिल हैं। चारों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया।

शव मॉर्च्युरी में रखवाया, परिजनों को सूचना दी

पुलिस ने बताया कि लालचंद गुर्जर का शव श्रीमाधोपुर सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। श्रीमाधोपुर थाना पुलिस के एएसआई श्रीराम ने बताया कि स्विफ्ट कार ड्राइवर ने गलत साइड से आकर बोलेरो को सामने से टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ। अंदेशा है कि स्विफ्ट ड्राइवर को संभवतः नींद की झपकी आ गई होगी।

Related Articles