सरकार की मंशा की उड़ रही धज्जियां शिविर प्रभारी तहसीलदार के नहीं आने से कैंप में नहीं हो पाए लोगों के काम
मुख्यमंत्री को करेंगे शिकायत-सुरेश मीणा किशोर पुरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : किशोरपुरा के अटल सेवा केंद्र में गुरुवार को आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में लोगो के आशा के अनुरूप कार्य नहीं होने से ग्रामीणों ने खासा आक्रोश देखा गया।मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पंचायत के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। किशोरपुरा ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब किसान मजदूर बेरोजगार एवं आमजन को राहत पहुंचाने के लिए इन शिविरों का आयोजन कर रही है।शिविरों में सक्षम अधिकारी ही उपस्थित नहीं हो रहे है।मात्र नायब तहसीलदार के भरोसे शिविरों की फॉर्मेलिटी कर रहे है मीणा ने कहा कि शिविर में बीपी मापने और गोली दवाई देने के अलावा ज्यादा कुछ दिखाई नहीं देता।उन्होंने कहा कि हर गांव से शिविरों की इसी प्रकार की शिकायती मिल रही है।उन्होंने मुख्यमंत्री ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मांग की है कि शिविरों की मॉनिटरिंग करवाए।
सरकार वास्तविकता की जांच कराए की सरकार के नियमों की किस प्रकार यह लोग धज्जियां उड़ा रहे हैं। शिविर में गांव के लोगों ने वर्षों से बंद पड़े रास्तों को खोलने की मांग की है। लोगो ने नायब तहसीलदार को गांव की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन भी सौंपा है। शिविर में चिकित्सा विभाग के द्वारा निशुल्क दवाइयां का वितरण किया गया।लोगो ने बीपी शुगर, अन्य बीमारियों की जांच करवाई। इसके अलावा बिजली और पेयजल विभाग के अधिकारियों को भी गांव से जुड़ी समस्याएं बताई।
इस अवसर पर सरपंच मोहन लाल सैनी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि शिंभू दयाल सैनी, पूर्व सरपंच विमला मीणा, मनोहर लाल, जगदीश सिंह, राजेश सिंह, राजेश खटाना, महेंद्र सिंह, दिलीप सिंह , सुमित कुमावत, श्रीराम कुमावत, बाबूलाल मेघवाल, नाथु सैन, बद्री सेनी दीपक मीणा बगोली, कैलाश मीणा, लक्ष्मण मीणा, ओमप्रकाश मीणा, भगवती प्रसाद शर्मा, पटवारी प्रेमशंकर मीणा, ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह, सहायक ग्राम विकास अधिकारी शक्ति सिंह मीणा सहित कई ग्रामीण और महकमों के कर्मचारी मौजूद थे।