मानवाधिकार आयोग के विशेष मॉनिटर बालकृष्ण गोयल ने ली बैठक
मानवाधिकार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर दिए दिशा-निर्देश, इस वर्ष की थीम वरिष्ठ नागरिक पर कहा - वृद्धजन संतान अथवा नजदीकी रिश्तेदारों से कर सकते हैं भरण पोषण की माँग
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : मानवाधिकार आयोग के विशेष मॉनिटर बालकृष्ण गोयल ने अपने 2 दिवसीय दौरे में बुधवार को झुंझुनूं कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग की मौजूदगी में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने इस वर्ष की थीम ‘सीनियर सिटीजन’ यानी वरिष्ठ नागरिकों के बारे में बताते हुए कहा कि बहुजन अपने बच्चों व रिश्तेदारों से आवश्यक होने पर भरण पोषण की मांग कर सकते हैं। वृद्धजन संतान को संपति हस्तांतरित करने के बाद सेवा सुश्रुषा नहीं होने पर डीड निरस्त भी करवा सकते हैं। इसके अलावा सीनियर सीटीजन मेन्टेनेंस ट्रिब्यूनल (एससीएमटी) के जरिए एसडीएम को भी समस्या होने पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने इस संबंध में सेमीनार करवाने के निर्देश भी दिए। गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में अपील के लिए दिल्ली आने, वकील अथवा किसी प्रकार के शपथ पत्र की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाईन भी सहायता ली जा सकती है। गोयल ने बैठक में पेयजल व्यवस्था, मिड डे मील, कैदियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश किए। उन्होंने जिले में मानवाधिकारों के पालन की बात कही। बैठक में कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह, एडीएम अजय कुमार आर्य, एएसपी फूलचंद मीणा समेत संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971607


