खनन कंपनी का प्रतिनिधिमंडल खेतड़ी पहुंचा:अधिकारियों ने प्रोजेक्ट की कार्यप्रणाली को लेकर की चर्चा, खनन तकनीक और प्रशिक्षण पर होगा सहयोग
खनन कंपनी का प्रतिनिधिमंडल खेतड़ी पहुंचा:अधिकारियों ने प्रोजेक्ट की कार्यप्रणाली को लेकर की चर्चा, खनन तकनीक और प्रशिक्षण पर होगा सहयोग

खेतड़ी : चिली की प्रमुख खनन कंपनी कोडेल्को के पांच विशेषज्ञों का प्रतिनिधिमंडल खेतड़ी के केसीसी प्रोजेक्ट में तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को आया है। केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। प्रशासन भवन में अधिकारियों ने बुधवार को प्रोजेक्ट की कार्यप्रणाली समझाई।
एचसीएल और कोडेल्को के बीच समझौता होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चिली की राष्ट्रपति ग्रेब्रियल बोरिक मौजूद रहेंगे। समझौते का मुख्य उद्देश्य खनन, अन्वेषण और खनिज लाभकारी करण में सहयोग है। इसमें कर्मचारी प्रशिक्षण और क्षमता विकास भी शामिल है।
कोडेल्को के दल में भूविज्ञान, नवाचार, टेलिंग प्रबंधन, जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग और जियोमेटालर्जी के विशेषज्ञ हैं। दल ने केसीसी में सरफेस ड्रिलिंग साइट का निरीक्षण किया। उन्होंने क्रश रिकवरी और सैंपल की जांच की। कंसंट्रेटर प्लांट और बैडिंग बिल्डिंग में कंसन्ट्रेट प्रणालियों का अध्ययन भी किया। यह दौरा भारत और चिली के बीच तकनीकी सहयोग को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर एस गुहा, डॉ. गोपाल राठी, नागेश राजपुरोहित, संजय गुर्जर, अवशेष छटबार, नरेंद्र गोस्वामी आदि अधिकारी मौजूद थे।