गोठया छोटी गांव में परिवार पर लाठी-डंडों से हमला:महिलाओं से मारपीट व अभद्रता का आरोप, जान से मारने की धमकी
गोठया छोटी गांव में परिवार पर लाठी-डंडों से हमला:महिलाओं से मारपीट व अभद्रता का आरोप, जान से मारने की धमकी

सादुलपुर : सादुलपुर में थाना क्षेत्र के गोठया छोटी गांव में सोमवार को एक ही परिवार पर लाठी-डंडों और कस्सी से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर राजगढ़ थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित 50 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि वह अपने घर के बाहर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खुर्रा बना रहा था। इसी दौरान पड़ोस के अनिल पुत्र जीतराम, संजय पुत्र रूपचंद, देवेंद्र पुत्र रिसाल सिंह, सतीश पुत्र अंतर सिंह और दीपक पुत्र सुरेश जाट वहां आ धमके। आरोप है कि सभी हाथों में कस्सी, लाठी और ईंटें लिए हुए थे और बिना किसी बातचीत के अचानक हमला कर दिया।
पीड़ित के अनुसार, अनिल ने कस्सी से उसके सिर पर वार किया, वहीं संजय और देवेंद्र ने लाठियों से मारपीट की। महिलाओं से भी अभद्रता की गई, उनके कपड़े फाड़े गए और एक महिला के कान से झुमका छीन लिया गया। पीड़ित की मां की गले की माला भी तोड़ दी गई।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़ित परिवार को धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट की, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मारपीट, छेड़छाड़, लूट और जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।