NEET टॉपर महेश राज्यपाल से मिले:राज्यपाल ने शॉल ओढ़ाकर और भगवान गणेश की प्रतिमा देकर सम्मानित किया,बोले-मेहनत से सबकुछ संभव
NEET टॉपर महेश राज्यपाल से मिले:राज्यपाल ने शॉल ओढ़ाकर और भगवान गणेश की प्रतिमा देकर सम्मानित किया,बोले-मेहनत से सबकुछ संभव

सीकर : हाल ही में जारी हुए नीट 2025 परीक्षा परिणाम में ऑल इंडिया टॉपर महेश कुमार आज राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मिलने पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल ने शॉल ओढ़ाकर और भगवान गणेश की प्रतिमा देकर महेश कुमार को सम्मानित किया।

राज्यपाल ने कहा कि महेश कुमार ने ऑल इंडिया लेवल पर फर्स्ट रैंक हासिल करके केवल अपने गांव और हनुमानगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान का नाम इंडिया में रोशन किया है। राज्यपाल ने कहा कि मेहनत से सबकुछ कर पाना संभव है। अपने लक्ष्य के लिए लगातार मेहनत करते रहें,निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी।
बता दें कि महेश कुमार सीकर की गुरुकृपा कोचिंग के स्टूडेंट है। जो मूल रूप से हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं। इन्होंने 3 साल सीकर में रहकर नीट परीक्षा के लिए तैयारी की। अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर फर्स्ट रैंक हासिल की।