बगड़ नगर पालिका में विधायक राजेंद्र भांबू ने करवाए 3 ट्यूबवेल स्वीकृत
सूख चुके कूओं के स्थान पर पाइपलाइन समेत बनेंगे नए ट्यूबवेल

बगड़ : झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू ने बगड़ नगर पालिका क्षेत्र में सूख चुके कूओं के स्थान पर तीन नए ट्यूबवेल पाइपलाइन सहित स्वीकृत करवाएं हैं। जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर ने इस संबंध में वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। विधायक भांबू ने बताया कि बगड़ नगर पालिका में नारनौंद सड़क पर सूखे कुएँ के स्थान पर नलकूप निर्माण कार्य, कुमावत मोहल्ले में सूखे कुएँ के स्थान पर नलकूप निर्माण कार्य और बणिया वाली ढाणी में सूखे कुएँ के स्थान पर नलकूप निर्माण कार्य मय पाइपलाइन स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं जलदाय विभाग के मंत्री केएल चौधरी का आभार जताया है।