[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में ACB का बड़ा एक्शन: प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह व AEN आजाद सिंह अहलावत गिरफ्त में, पकड़े जाने पर गिड़गिड़ाया आरोपी, बोला- ‘मुझे तो ₹5,000 भी नहीं मिलेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में ACB का बड़ा एक्शन: प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह व AEN आजाद सिंह अहलावत गिरफ्त में, पकड़े जाने पर गिड़गिड़ाया आरोपी, बोला- ‘मुझे तो ₹5,000 भी नहीं मिलेंगे

चिड़ावा में ACB का बड़ा एक्शन: प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह व AEN आजाद सिंह अहलावत गिरफ्त में, पकड़े जाने पर गिड़गिड़ाया आरोपी, बोला- 'मुझे तो ₹5,000 भी नहीं मिलेंगे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने आज चिड़ावा में बिजली विभाग के सहायक अभियंता (AEN) आजाद सिंह अहलावत और प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह को ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की फाइल को अप्रूव करने के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में की गई। उधमपुरा, सूरजगढ़ निवासी विमलेश ने 6 जून को ACB झुंझुनूं में शिकायत दर्ज कराई थी। विमलेश ने बताया कि उसने पीएम सूर्यघर योजना के तहत अपनी फाइल लगाई थी, लेकिन विभाग इसे अप्रूव नहीं कर रहा था। AEN आजाद सिंह अहलावत ने प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह के माध्यम से फाइल अप्रूव करने के लिए ₹40,000 की रिश्वत मांगी। बाद में ₹30,000 में सौदा तय हुआ। शिकायत मिलने के बाद ACB झुंझुनूं की टीम ने डीएसपी इस्माइल खान के नेतृत्व में अपना जाल बिछाया। आज, परिवादी विमलेश को प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह को रिश्वत की रकम देने के लिए खेतड़ी रोड स्थित मुक्तिधाम के पास प्रिंस स्कूल के पास बुलाया गया। ACB टीम, जिसमें डीएसपी इस्माइल खान और सीआई सुरेश शामिल थे, एक क्रूज़र गाड़ी में पहुंची और अलग-अलग हिस्सों में गलियों में फैल गई।

डीएसपी इस्माइल खान और उनकी टीम के एक अधिकारी प्रिंस स्कूल के सामने स्थित एक लेथ मशीन की वर्कशॉप पर जाकर बैठ गए, जहाँ उन्होंने पानी पिया और वर्कशॉप के मालिक से बातचीत करते रहे। थोड़ी देर बाद, प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह अपनी बाइक पर वहाँ पहुंचा। उसे देखते ही सभी टीमें अलर्ट हो गईं। जैसे ही परिवादी ने नरेंद्र को रिश्वत के ₹30,000 सौंपे, ACB टीम ने नरेंद्र पर धावा बोल दिया। ACB टीम को देखकर नरेंद्र अपनी बाइक पटक कर एक गली में भागने लगा। भागते-भागते ही उसने रिश्वत के पैसे गली के कोने पर स्थित एक खाली प्लॉट में फेंक दिए, लेकिन उसकी यह चाल सफल नहीं हो सकी। ACB टीम के सदस्यों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और प्लॉट से फेंके गए रिश्वत के पैसे भी बरामद कर लिए। पकड़े जाने पर प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह ACB टीम के सामने गिड़गिड़ाने लगा। नरेंद्र ने ACB टीम के अधिकारियों से कहा कि “इसमें से मुझे तो ₹5,000 भी नहीं मिलेंगे।”

गली में भागा, प्लॉट में फेंके पैसे

एएसपी ने बताया- रेड की भनक लगते ही आरोपी नरेंद्र सिंह पावर हाउस के पास स्थित गली में भाग गया। इस दौरान आरोपी ने जेब में रखे पैसे पास ही के एक खाली प्लॉट में फेंक दिए। मगर एसीबी की टीम ने उसे पीछा कर दबोच लिया। इसके बाद नरेंद्र सिंह की तस्दीक पर ACB ने बाद में सहायक अभियंता आजाद सिंह अहलावत को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को ACB चिड़ावा थाने लेकर आई, जहाँ दोनों से पूछताछ की और पूरे मामले में सबूतों को मुहरबंद किया गया। इसके साथ ही एईएन के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है।फिलहाल, दोनों आरोपियों से मामले में गहन पूछताछ की जा रही है। ACB टीम में डीएसपी इस्माइल खान, सीआई सुरेश, एएसआई रोहिताश्व, हेड कांस्टेबल त्रिलोक, करणसिंह, कनिष्ठ सहायक प्रमोद पूनिया, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, कुमार सानू, राकेश, और विक्रम शामिल थे, जिन्होंने इस सफल कार्रवाई को अंजाम दिया।

Related Articles