पुराना बस स्टैंड वापस चालू करने के लिए निकाली रैली:व्यापारियों ने किया बंद का आह्वान, कहा-व्यापार पर हो रहा असर, जल्द से जल्द शुरू करे प्रशासन
पुराना बस स्टैंड वापस चालू करने के लिए निकाली रैली:व्यापारियों ने किया बंद का आह्वान, कहा-व्यापार पर हो रहा असर, जल्द से जल्द शुरू करे प्रशासन

सुजानगढ़ : पुराने बस स्टैंड को प्रशासन द्वारा बंद किए जाने के बाद मंगलवार को यहां के व्यापारियों ने सुजानगढ़ बंद का आह्वान करते हुए विरोध जुलूस निकाला और एसडीएम को ज्ञापन देकर बस स्टैंड जल्दी वापस शुरू करने की मांग रखी।हालांकि, बंद बेअसर रहा। मुख्य बाजार, लाडनूं बस स्टैंड, सालासर रोड, सब्जी मंडी समेत बाजार की सारी दुकानें खुली रही।
अपनी मांग को लेकर पुराने बस स्टैंड के कुछ व्यापारियों ने वेंकटेश्वर मंदिर से स्टेशन रोड, मुख्य बाजार होते हुए जुलूस निकाला। एसडीएम ऑफिस पहुंचकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन दिया। जिसमें व्यापारियों की परेशानी को देखते हुए पुराना बस स्टैंड फिर से शुरू करने की मांग रखी। जुलूस में भाजपा नेता कमल दाधीच, गिरधारीलाल बुगालिया, राजेन्द्र पथानिया, दिनेश पीपलवा समेत कई लोग मौजूद रहे।
