Interview: ‘PM मोदी को हराया जा सकता है अगर…’, इटैलियन अखबार को राहुल गांधी का इंटरव्यू, जानें क्या बोले
राहुल से जब पूछा गया कि क्या हिंदू और मुस्लिमों के बीच ध्रुवीकरण है, तो उन्होंने कहा कि यह स्थिति है तो, लेकिन उतनी खराब नहीं है, जितनी मीडिया इस सरकार के संरक्षण में दिखा रही है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में एक इटैलियन अखबार को इंटरव्यू दिया है। कोरिएर डेला सेरा से की गई बातचीत में राहुल ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अगले लोकसभा चुनाव, अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी के साथ की यादें और खुद के शादी न करने पर भी बात की।
किस मुद्दे पर क्या बोले राहुल?