सुजानगढ़ में राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि मनाई:कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा, कार्यकर्ताओं ने किया नमन
सुजानगढ़ में राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि मनाई:कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा, कार्यकर्ताओं ने किया नमन

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के घंटाघर स्थित कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यकर्ताओं ने एक मिनट का मौन रखा। उन्होंने राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। नगर अध्यक्ष रामोतार शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी ने इंदिरा गांधी के बाद प्रधानमंत्री के रूप में कई महत्वपूर्ण कार्य किए।
कार्यक्रम में शहर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तोदी और जिला प्रवक्ता इद्रीश गौरी उपस्थित थे। रेखाराम मेहरड़ा, मुकुल मिश्रा, रामकिशन फलवाड़िया और ओंकार मेहरड़ा भी मौजूद रहे। रामनिवास गुर्जर, राजकुमार इंदौरिया, भेराराम प्रजापत और सवाई खां सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।