दा पैरामाउंट पब्लिक स्कूल ठाठवाडी का दसवीं व बारहवीं परीक्षा परिणाम रहा शानदार
डीजे से गांवो में निकाली विजय रेली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : सी बी एस सी 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में क्षेत्र में स्थित दा पैरामाउंट पब्लिक स्कूल ने बहुत ही शानदार रहा । इसमें दसवीं बोर्ड परीक्षा में 6 छात्रों ने 90 % से अधिक तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 5 छात्रों ने 90%से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा 10 में साहिल पुत्र राजेंद्र सिंह ठाठ वाड़ी ने 95% साक्षी पुत्री महेंद्र सिंह शिमला ने 92 % दक्षिता पुत्री शमशेर सिंह रघुनाथपुरा ने 92 % तनिषा पुत्री हरीश कुमार दुधवा ने 91.4% पायल पुत्री रघु यादव रघुनाथपुरा ने 89.2 % अंजलि पुत्री हरदास ठाठवाड़ी ने 89 % तथा कक्षा 12वीं में राजन पुत्र विजय कुमार ठाठवाड़ी ने 98 % दिव्या पुत्री ब्रह्मानंद दुधवा ने 94% मानसी पुत्री अशोक कुमार ने 92% देव पुत्र आशीष आकोली ने 92 %लक्ष्य पुत्र निहाल सिंह दुधवा ने 91% अंक हासिल कर ग्रामीण क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
शानदार परीक्षा परिणाम रहने पर रविवार प्रातः 7:00 बजे पैरामाउंट पब्लिक स्कूल ठाठ वाडी में छात्र अभिभावक व स्टाफ सदस्य उपस्थित होकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इसके बाद रैली को ठाठ वाड़ी सरपंच डॉ किशोरी लाल यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह रैली ठाठ वाडी मुकुंदपुरा दलोता धोसी कुलताजपुर जादूपूर दोचाना बदोपुर शिमला रवा दुधवा गोरीर होती हुई करीब 42 गांवो से गुजरी रैली का जगह जगह पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया रैली में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले छात्र सभी स्टाफ सदस्य व ठाठ वाडी सरपंच डॉ किशोरी लाल साथ-साथ चले इसके बाद में विद्यालय परिसर में सहभोज का आयोजन किया गया।
रैली को संबोधित करते हुए चेयर मैन विजय सिंह यादव ने कहा कि यह सब छात्रों की व अध्यापकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा है इस विद्यालय में जब से सीबीएसई बोर्ड की स्थापना की गई है इसका परिणाम सदैव ही अच्छा रहता है इसके लिए मैं पूरे स्टाफ को व छात्रों को बधाई देता हूं रैली को ठाठ वाडी सरपंच डॉ किशोरी लाल यादव डायरेक्टर यशपाल सिंह सचिव सत्यपाल जांगिड़ प्रिंसिपल शमशेर सिंह यादव सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार की तरफ से होनहार छात्रों का माला पहनाकर सम्मान किया गया।
सर्वश्रेष्ठ परीक्षा देने वाले तीन छात्रों को पूर्व ऊर्जा मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने 1100 ,1100 रुपए नगद प्रदान कर सम्मानित किया।दा पैरामाउंट पब्लिक स्कूल ग्रामीण परिवेश में स्थित है। इसकी स्थापना 2012 में की गई थी। स्कूल डायरेक्टर यशपाल यादव व चेयर मैन विजय सिंह यादव सचिव सतपाल जांगिड़ प्रिंसिपल शमशेर सिंह यादव बहुत ही मिलनसार साफ छवि के हैं तथा विद्यालय में गरीब बेसहारा व अनाथ बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाता है। तथा उन्हें रियायती शुल्क पर अध्ययन कराया जाता है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम हमेशा ही सर्वश्रेष्ठ रहता है। इस स्कूल में 2000 के करीब बालक हैं तथा सैकड़ो स्टाफ सदस्य हैं। विद्यालय बहुत ही शानदार ग्रामीण परिवेश में स्थित है।