[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

18 महीने से फरार बदमाश गिरफ्तार:छेड़छाड़ और लूट के मामले थी पुलिस को तलाश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

18 महीने से फरार बदमाश गिरफ्तार:छेड़छाड़ और लूट के मामले थी पुलिस को तलाश

18 महीने से फरार बदमाश गिरफ्तार:छेड़छाड़ और लूट के मामले थी पुलिस को तलाश

नीमकाथाना : नीमकाथाना पुलिस को 18 महीने से फरार चल रहे टॉप-10 अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है। आरोपी आकाश मीणा उर्फ राधे (22) को पुलिस ने एक विशेष कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ छेड़छाड़, लूट, जान से मारने की धमकी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सीकर भूवन भूषण यादव के निर्देशन में चल रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई। पुलिस के अनुसार, आकाश मीणा के खिलाफ 14 दिसंबर 2023 को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि आरोपी आवारागर्दी करता था और मेरी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता था।

जब पत्नी ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई। यही नहीं, पुलिस में शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने एएसपी रोशन मीणा और थानाधिकारी सुनीता बॉयल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की और आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आकाश को गिरफ्तार किया गया।

थानाधिकारी सुनीता बॉयल ने बताया कि आकाश मीणा लंबे समय से फरार था और कई बार स्थान बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। आखिरकार टीम की सतत निगरानी और प्रयासों से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles