सीकर में गोदाम के बाहर से महिंद्रा पिकअप चोरी:चोरों ने लॉक तोड़कर की वारदात, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सीकर में गोदाम के बाहर से महिंद्रा पिकअप चोरी:चोरों ने लॉक तोड़कर की वारदात, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सीकर : सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक गोदाम के बाहर खड़ी महिंद्रा पिकअप को चोरी कर लिया। चोर रात में गाड़ी का लॉक तोड़कर वारदात को अंजाम दे गए। पीड़ित गोविंद सिंह (28) ने पुलिस को बताया कि उनकी महिंद्रा पिकअप दांतारामगढ़ रोड स्थित गुड़ मंडी के पास एसके ट्रेडर्स गोदाम के बाहर खड़ी थी। सुबह जब वह गाड़ी लेने पहुंचे तो वह गायब थी। आस-पास तलाश करने के बाद भी गाड़ी का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम गोदाम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।