[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की पहल:आभा आईडी और उच्च रक्तचाप जागरूकता अभियान शुरू, साइकिल रैली 5-6 जून को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की पहल:आभा आईडी और उच्च रक्तचाप जागरूकता अभियान शुरू, साइकिल रैली 5-6 जून को

खेतड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की पहल:आभा आईडी और उच्च रक्तचाप जागरूकता अभियान शुरू, साइकिल रैली 5-6 जून को

खेतड़ी : खेतड़ी के खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दो प्रमुख निर्णय लिए गए। पहला, खेतड़ी ब्लॉक में हर व्यक्ति की आभा आईडी बनाई जाएगी। दूसरा, उच्च रक्तचाप के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक माह का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

डॉ. यादव ने बताया कि आधुनिक जीवनशैली में उच्च रक्तचाप एक बड़ी समस्या बन गई है। इस समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार ने विशेष अभियान की योजना बनाई है। इस दौरान स्वास्थ्य जांच और जागरूकता रैलियां आयोजित की जाएंगी।

अभियान के तहत सभी नागरिकों की हेल्थ आईडी बनाई जाएगी और सी-बैक फॉर्म भरे जाएंगे। 5-6 जून को साइकिल रैली के माध्यम से उच्च रक्तचाप के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी।

चिकित्सा विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है। प्रदेश स्तर पर इन कार्यक्रमों की सख्त निगरानी की जा रही है। अधिकारियों को इनके क्रियान्वयन में किसी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में डॉ. महेंद्र सैनी, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. हंसा, डॉ. अनीता, डॉ. ज्योति शर्मा, डॉ. संजय भारद्वाज, डॉ. रिपेंद्र सैनी, डॉ. दीपक जोशी सहित ब्लॉक के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles