सड़क हादसे में दो युवकों की मौत:टाइल खरीदने के लिए जाते समय हुआ हादसा, एक साथी घायल
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत:टाइल खरीदने के लिए जाते समय हुआ हादसा, एक साथी घायल

चिड़ावा : झुंझुनूं जिले के चिड़ावा के पास इस्माईलपुर में एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। एक अन्य युवक को मामूली चोटें आईं। मृतक नेशल बड़ी, जिला चूरू के सुरेंद्र धानक और सुभाष कुमावत हैं। तीनों युवक नेशल बड़ी से मंड्रेला होते हुए चिड़ावा की ओर टाइल खरीदने जा रहे थे।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस (108) मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत सरकारी उप जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने सुरेंद्र और सुभाष को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक जय सिंह को मामूली चोटें आई हैं।
मृतकों के शवों को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश कर रही है।