[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोयल,चारावास के ग्रामीणों ने उठाई आवाज: खेतड़ी तहसील में पुनः शामिल करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

लोयल,चारावास के ग्रामीणों ने उठाई आवाज: खेतड़ी तहसील में पुनः शामिल करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने दी चेतावनी बोले- खेतड़ी तहसील में शामिल नही किया तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : लोयल में बाबा रामदेव मंदिर के सामने लोयल और चारावास के ग्रामीणों ने खेतड़ी तहसील में पुनः शामिल होने के लिए बुधवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी ग्राम पंचायतें पहले खेतड़ी तहसील में शामिल थीं, लेकिन नीमकाथाना जिला बनने पर गुढ़ागोडजी तहसील में शामिल कर दी गईं।ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में उनकी ग्राम पंचायतें तहसील गुढ़ागोडजी में शामिल हैं।उनकी पंचायत समिति खेतड़ी, उपखंड कार्यालय झुंझुनूं, डिप्टी कार्यालय नवलगढ़, पुलिस थाना गुढ़ागोडजी हैं। इससे उन्हें छोटे-छोटे कार्यों के लिए बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे कि- तहसील कार्यालय के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।सरकारी कार्यों के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि उनकी ग्राम पंचायतें पुनः खेतड़ी तहसील में शामिल की जाएं, जिससे उन्हें अपनी समस्याओं से निजात मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि इससे उनके कार्यों में आसानी होगी और वे अपने अधिकारों का बेहतर तरीके से उपयोग कर सकेंगे।

ग्रामीणों ने दी चेतावनी और लगाया आरोप

पदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी तो वे चुनाव का सामूहिक बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए अपने निजी स्वार्थ और वोट बैंक बढ़ाने के लिए इन ग्राम पंचायतों को गुढ़ागोड़जी में शामिल कर रहे हैं।सरपंच महेंद्र काजला ने बताया कि लोयल और मानोता जाटान ग्राम पंचायत को खेतड़ी तहसील में शामिल करने के लिए उन्होंने जिला कलेक्टर और खेतड़ी विधायक को पहले भी ज्ञापन दिया है। मुख्यमंत्री के झुंझुनूं दौरे के दौरान मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया गया है। सरकार से मांग की गई है कि गुढ़ागोड़जी तहसील से हटाकर खेतड़ी में शामिल किया जाए।ग्रामीणों ने संकल्प लिया है कि वे अपनी मांगों को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे और तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।

प्रदर्शन में शामिल लोग

इस अवसर पर लोयल सरपंच महेंद्र काजला, पूर्व सरपंच मंदरूप काजला, पूर्व पंचायत समिति सदस्य होशियार सिंह, पूर्व उपसरपंच रामजीलाल चारावास, प्यारेलाल चाहर चारावास, मास्टर हंसराम काजला लोयल, धर्मपाल काजला पंच लोयल, श्रीचंद्र धनखड़ लोयल, अमर सिंह पूर्व पंसस चारावास, घासीराम चाहर चारावास, संजय चाहर, शिवकुमार बोराण, सहीराम चाहर, रण सिंह मेघवाल, जितेन्द्र मेघवाल,ओम प्रकाश चाहर, सुभाष चंद्र चारावास सहित अनेक लोग प्रदर्शन में शामिल हुए।

Related Articles