सेना ने जो कदम उठाएं,उस पर हमें गर्व है – चौहान
सेना ने जो कदम उठाएं,उस पर हमें गर्व है - चौहान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की और से प्रेस कांफ्रेंस की गई । चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने कहा ,जन भावनाओं को देखते हुवे आज आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा ,कांग्रेस पार्टी लंबे समय से ये मांग करती आई है कि एक विशेष संसद सत्र बुलाया जाए।आपको याद होगा कि 1994 में कांग्रेस सरकार ने सर्वसम्मति से POK को वापस लेने का प्रस्ताव पारित कराया था। अब समय आ गया है कि हमें 1994 के प्रस्ताव को दोहराना चाहिए।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष चौहान ने कहा की
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश और विपक्ष समेत हर राजनीतिक दल से भारत सरकार को पूरा समर्थन मिला। हमारे राष्ट्रीय नेताओं ने पहले दिन से ही साफ कहा था कि यह हमारी आत्मा पर हमला है और इसका मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है। देश का हर नागरिक अब यह चाहता है, केंद्र सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाए ।सेना ने जो कदम उठाए, हमें उस पर गर्व है। सरकार को हमारी मांग सुननी चाहिए और एक विशेष संसद सत्र बुलाकर चर्चा करनी चाहिए ताकि पूरी दुनिया में संदेश जाए कि आतंकवाद और पाकिस्तान के दुस्साहस के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।