सीकर में विवाहिता की संदिग्ध मौत:कमरे में फंदे पर लटका मिला शव; महाराष्ट्र में मजदूरी करता है पति
सीकर में विवाहिता की संदिग्ध मौत:कमरे में फंदे पर लटका मिला शव; महाराष्ट्र में मजदूरी करता है पति

दांतारामगढ़ : सीकर के दांतारामगढ़ में 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सरिता उर्फ रिंकू नायक का शव उसके ससुराल में कमरे में फंदे पर लटका मिला। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। ससुराल वालों की सूचना पर पहुंची दांतारामगढ़ पुलिस ने मौके से FSL टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं। मृतका का पति मंगलचंद महाराष्ट्र में मजदूरी करता है। उसके आने के बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस ने मौत की सूचना मृतका के पीहर पक्ष को दी, लेकिन वे नहीं आए। जानकारी के अनुसार, सरिता ने परिवार की मर्जी के खिलाफ मंगलचंद से शादी की थी, जिसके बाद से ही पीहर वालों ने उससे रिश्ते तोड़ लिए थे। मृतका के दो छोटे बच्चे भी हैं।