हरियालो राजस्थान अभियान को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
हरियालो राजस्थान अभियान को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

झुंझुनूं : पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान अभियान को प्रभावी और सफल बनाने के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों को वृक्षारोपण के लक्ष्य सौंपे गए ।
बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर रामावतार मीणा ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने स्तर पर पौधारोपण के लक्ष्यों को गंभीरता से लें और शीघ्र ही उपयुक्त स्थलों का चयन कर वृक्षारोपण की कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि उपखंड स्तर पर भी अभियान की रूपरेखा बनाकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स को भेजी जाए, ताकि समन्वय के साथ अभियान को गति दी जा सके।
बैठक में उपवन संरक्षक उदाराम सियोल ने जानकारी दी कि जिले की 12 नर्सरियों में कुल 15 लाख 70 हजार पौधे तैयार किए जा चुके हैं। इनमें विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार व औषधीय पौधे शामिल हैं ।
उपवन संरक्षक ने यह भी बताया कि इस वर्ष अभियान की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए जिओ ट्रैकिंग और हरियालो एप्लिकेशन के माध्यम से पौधारोपण की गतिविधियों को ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, एसीईओ रामनिवास चौधरी, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार टीबड़ा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूइया, सहायक आयुक्त जिला उद्योग केंद्र अभिषेक चौपदार, और एपीआरओ विकास चाहर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।