सीकर कलेक्टर ने सीमावर्ती हालात पर बुलाई आपात बैठक: इंटरनेशनल कॉल आने पर रिसीव न करें, खाटू-जीणमाता सहित अन्य धार्मिक जगह पर संदिग्ध दिखने पर सूचना दें
सीकर कलेक्टर ने सीमावर्ती हालात पर बुलाई आपात बैठक: इंटरनेशनल कॉल आने पर रिसीव न करें, खाटू-जीणमाता सहित अन्य धार्मिक जगह पर संदिग्ध दिखने पर सूचना दें

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेड़िया
सीकर : सीमा पर उत्पन्न हुए तनावपूर्ण हालात को देखते हुए सीकर जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। शुक्रवार को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने एक आपात बैठक बुलाकर सभी संबंधित विभागों को चुस्त और तैयार रहने के निर्देश दिए।
अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त
कलेक्टर शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय पर उपस्थित रहें। सभी अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं ताकि आपात स्थिति में त्वरित सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।
ब्लैकआउट एडवाइजरी और सुरक्षा निर्देश
उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ब्लैकआउट ड्रिल की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही खाटूश्याम, जीणमाता जैसे धार्मिक स्थलों और पावर ग्रिड्स/जीएसएस पर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सूचना देने को कहा गया।
“किसी भी नागरिक को व्हाट्सएप या अन्य माध्यम से इंटरनेशनल कॉल रिसीव नहीं करनी चाहिए। ऐसी किसी भी घटना की तत्काल पुलिस को सूचना दें।” – मुकुल शर्मा, कलेक्टर, सीकर
चिकित्सा व्यवस्थाएं और आपदा प्रबंधन
बैठक में चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया कि ट्रॉमा सेंटर व सभी अस्पतालों में जीवनरक्षक दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करें। साथ ही, आपदा प्रबंधन योजना को अपडेट करने को भी कहा गया।
कई विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, एडीएम भावना शर्मा, सीकर एसडीएम निखिल कुमार, जिला परिषद सीईओ राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, जनसम्पर्क विभाग के पूरणमल सहित विद्युत, जलदाय, नगर परिषद, चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।