महाराणा प्रताप की जयंती पर निकाली भव्य रैली, सर्व समाज के प्रतिनिधि हुए शामिल, बाईपास सर्किल का नाम महाराणा प्रताप सर्किल किए जाने की मांग की गई
महाराणा प्रताप की जयंती पर निकाली भव्य रैली, सर्व समाज के प्रतिनिधि हुए शामिल, बाईपास सर्किल का नाम महाराणा प्रताप सर्किल किए जाने की मांग की गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 486वीं जयंती पर आज पिलानी में एक रैली का आयोजन किया गया। रैली में बड़ी संख्या में युवा व सर्व समाज के प्रबुद्धजन शामिल हुए। नूतन मार्केट स्थित शार्दूल छात्रावास से शुरू हुई रैली में पगड़ी बांधे जोश से भरे युवा देशभक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली के प्रारम्भ होने से पूर्व शार्दूल छात्रावास में महाराणा प्रताप के चित्र पर सर्व समाज के लोगों ने माल्यार्पण किया। बाद में बस स्टैंड, उत्सव मैदान, पंचवटी, भगत सिंह सर्किल होते हुए रैली लोहारू रोड़ पर बाईपास सर्किल पर सम्पन्न हुई। रैली का शहर में जगह-जगह विभिन्न संगठनों और सामाजिक संस्थाओं की ओर से स्वागत किया गया।
रैली के समापन पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष हर्षवर्द्धन सिंह शेखावत ने कहा कि महाराणा प्रताप के बारे में कुछ भी कहना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा है। जब भी शौर्य, पराक्रम, आत्म सम्मान, स्वाभिमान, दृढ़ प्रतिज्ञा, त्याग, बलिदान और मातृ भूमि के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की बात आती है तो राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप का नाम सर्वप्रथम आता है। उन्होंने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, स्वाभिमान और वीरता की भावना जागृत करना था। रैली के समापन पर महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर लोहारू रोड़ पर बाईपास सर्किल का नाम महाराणा प्रताप सर्किल किए जाने की मांग सर्व समाज के प्रतिनिधियों द्वारा की गई।
रैली में पार्षद नरेंद्र सिंह राठौड़, संदीप सिंह राठौड़ चैनपुरा (करणी सेना राष्ट्रीय उपाअध्यक्ष), डॉ. हरि सिंह सांखला, विजय सिंह शेखावत, बच्चन सिंह शेखावत, मंजीत सिंह तंवर, अनिल पायल, समुंद्र सिंह शेखावत, मनीष भगासरा, ओमप्रकाश सुनिया, गुमान सिंह, देवेंद्र ठेकेदार, नवीन शेखावत, वीरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, नवीन सिंह, पवन पीपली, सत्यवीर, सतीश, सुनील, मोहन सिंह, प्रेम सिंह, गजेंद्र सिंह, वीरेंद्र, रणवीर सिंह, पवन सिंह, कृष्ण सिंह, राजेश ठिमाऊ सहित सर्वसमाज के लोग मौजूद रहे।