पुरानी गाड़ियों के नम्बर आवंटन मामले में डीटीओ मक्खनलाल जांगिड़ निलंबित
पुरानी गाड़ियों के नम्बर आवंटन मामले में डीटीओ मक्खनलाल जांगिड़ निलंबित
झुंझुनूं : जिला परिवहन अधिकारी मक्खनलाल जांगिड़ को निलंबित कर दिया गया है। सरकार ने गुरुवार दोपहर निलंबन आदेश जारी किए। बताया जा रहा है कि पुरानी गाड़ियों के नंबरों व बैकलॉग आवंटन कर सरकार को चपत लगाने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। इसी मामले में झुंझुनूं व खेतड़ी में दो तथा सीकर कार्यालय में कार्यरत एक परिवहन निरीक्षक को भी निलंबित किया जा चुका है।
गौरतलब है कि वाहनों के पुराने नंबरों के बैकलॉग और आवंटन के फर्जीवाड़े की बात प्रदेशभर में चल रही है। प्रदेश के 14 प्रादेशिक परिवहन कार्यालयों में से कई में वाहनों के पुराने नंबरों के बैकलॉग की जांच की गई थी। रजिस्टर खंगाले गए। जिला परिवहन अधिकारी व परिवहन निरीक्षकों को प्रारंभिक तौर पर करीब 200 बैकलॉग के नंबरों की फाइलों को संदिग्ध मानते हुए निलंबित किया गया है। परिवहन विभाग, जयपुर की आयुक्त ने आरटीओ सीकर, आरटीओ जोधपुर और उदयपुर सहित कई जगह की बैकलॉग आवंटन के रजिस्टरों व फाइलों की जांच करवाई। जांच के बाद में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय सीकर के अंतगर्त आने वाले झुंझुनूं परिवहन कार्यालय के जिला परिवहन अधिकारी मक्खनलाल जांगिड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्रसिंह व खेतड़ी के कार्यवाहक डीटीओ परिवहन निरीक्षक रमेश यादव को निलंबित किया गया।