संयुक्त निदेशक पहुंचे फतेहपुर के धानुका उप जिला अस्पताल:हीट वेव से बचाव के इंतजामों की जांच की, दवाओं की उपलब्धता परखी
संयुक्त निदेशक पहुंचे फतेहपुर के धानुका उप जिला अस्पताल:हीट वेव से बचाव के इंतजामों की जांच की, दवाओं की उपलब्धता परखी

फतेहपुर : फतेहपुर के राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल में गुरुवार शाम को संयुक्त निदेशक सत्यनारायण धौलपुरिया ने निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के सभी विभागों का जायजा लिया। इसमें ओपीडी, टीकाकरण केंद्र, लैब और मेडिकल विभाग शामिल थे। निदेशक ने विशेष रूप से गर्मी से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों की जांच की। उन्होंने कूलर, पंखे, पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही ओआरएस और आपातकालीन किट की उपलब्धता भी देखी। अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था का भी जायजा लिया। डीडीसी स्टोर के निरीक्षण के दौरान दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता की पुष्टि की गई। इस दौरान डीप्टी सीएमएचओ डॉ. हर्षल चौधरी, पीएमओ डॉ. सुभाष महला, बीसीएमओ डॉ. दिलीप कुल्हरी मौजूद रहे। डॉ. सत्यनारायण सबल, डॉ. मुकेश पालीवाल और डॉ. अशोक चौधरी सहित अन्य चिकित्सक भी उपस्थित थे।