धारदार हथियार के साथ संदिग्ध गिरफ्तार:बिना लाइसेंस की गुप्ती लेकर घूम रहा था आरोपी
धारदार हथियार के साथ संदिग्ध गिरफ्तार:बिना लाइसेंस की गुप्ती लेकर घूम रहा था आरोपी

चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस ने रविवार की देर शाम को एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक अवैध धारदार गुप्ती बरामद हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्सरिया अस्पताल के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूम रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद सदिक के रूप में हुई है। वह सीकर के वार्ड नंबर 44, इंदिरा नगर, जगमालपुरा रोड का रहने वाला है।
53 वर्षीय आरोपी से जब गुप्ती रखने का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार लेकर घूमना कानून के खिलाफ है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।