तृतीय श्रेणी शिक्षकों की डीपीसी और तबादलों पर सरकार मौन:27 मई को राजस्थान के शिक्षक चारों दिशाओं से जयपुर कूच करेंगे
तृतीय श्रेणी शिक्षकों की डीपीसी और तबादलों पर सरकार मौन:27 मई को राजस्थान के शिक्षक चारों दिशाओं से जयपुर कूच करेंगे

सरदारशहर : राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने आज सरदारशहर में उपखंड अधिकारी के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र झोरड़ के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आवाज उठाई। प्रदेश सभाध्यक्ष याकूब खान और जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया ने कहा कि सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं कर रही है। साथ ही कई वर्षों से थर्ड ग्रेड शिक्षकों की डीपीसी भी बकाया चल रही है।
प्रदेश प्रतिनिधि किशन लाल सहू, रणवीर सहारण और अन्य नेताओं ने चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार पारदर्शी स्थानांतरण नीति नहीं बनाती है तो 27 मई को हजारों शिक्षक जयपुर की ओर कूच करेंगे। शिक्षक दौसा, सीकर, कोटा और किशनगढ़ से पैदल मार्च करेंगे। भवरलाल सारण, रामनिवास सारण, शंकर लाल मेघवाल समेत कई शिक्षक नेताओं ने इस आंदोलन का समर्थन किया। शिक्षक नारे लगाते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।