[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधिक साक्षरता क्लब को लेकर बैठक आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विधिक साक्षरता क्लब को लेकर बैठक आयोजित

विधिक साक्षरता क्लब को लेकर बैठक आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता क्लब के द्वितीय चरण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजकीय बालक बागला उमावि, चूरू प्रधानाचार्य महेश कुमार सोनी, राजकीय बालिका बागला उमावि प्रधानाचार्य ज्योति मंगल यारा, गोपीराम गोयनका राजकीय उमावि प्रधानाचार्य ओमप्रकाश फगेड़िया, गीतांजली पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल अध्यापक पंचम शर्मा़, लिटिल फ्लोवर स्कूल प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास ने कहा कि कानून की जानकारी का अभाव कई बार लोगों को न्याय से वंचित कर देता है। विधिक साक्षरता क्लब समाज में कानून की समझ विकसित करने तथा आमजन, छात्रों एवं युवाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों से अवगत कराने में सहायक होगा। यह क्लब विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों, दिव्यागों, मजदूरों एवं अन्य वंचित वर्गो के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान करेगा, जिससे वे अपने अधिकारों की सुरक्षा कर सकें। विद्यार्थियों में विधिक चेतना आएगी, जिससे वे भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने कर्तव्यों का निर्वरहन कर सकेगें।

उन्होंने बताया कि इस क्लब के माध्यम से छात्रों में बुनियादी विधिक जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएंगी। नालसा द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से विधिक साक्षरता क्लबों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का एक्शन प्लान तैयार किया जाकर क्रियान्विति की जाएगी।

बैठक में विधिक साक्षरता क्लब के द्वितीय चरण की रूपरेखा तैयार की गई। विधिक साक्षरता क्लब द्वारा माह जुलाई, 2025 में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सी. सै. स्कूल, चूरू के प्रधानाचार्य के सुपर विजन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles