[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आमजन की सुविधाओं का रखें ख्याल, समस्याओं के निस्तारण में रखें त्वरितता : सोनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आमजन की सुविधाओं का रखें ख्याल, समस्याओं के निस्तारण में रखें त्वरितता : सोनी

एडीएम अर्पिता सोनी ने सातड़ा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सुने जन अभाव - अभियोग, चूरू एसडीएम बिजेंद्र सिंह, तहसीलदार अशोक गोरा सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार गुरुवार को एडीएम अर्पिता सोनी ने जिले की सातड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों के अभाव – अभियोग सुने तथा अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए एडीएम अर्पिता सोनी ने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी आमजन के लिए सुविधाओं का विशेष ख्याल रखें तथा सरकार की मंशानुरूप आमजन से प्राप्त शिकायतों व समस्याओं के निस्तारण में त्वरितता रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राप्त परिवेदनाओं का निर्धारित समय सीमा में समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस जनसुनवाई में ग्रामीणों ने बिजली व पेयजल आपूर्ति, पेयजल सप्लाई लाइन में लिकेज, आंगनबाड़ी केन्द्र का पट्टा सहित कुल 10 परिवेदनाएं प्रस्तुत की, जिस पर एडीएम अर्पिता सोनी ने सम्बंधित अधिकारियों को समुचित निस्तारण के निर्देश दिए।

चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने विभागीय कार्यों, योजनाओं एवं सेवाओं का अधिकतम प्रचार-प्रसार करें ताकि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक इनका लाभ पहुंच सके। उन्होंने बिजली व पेयजल आपूर्ति तथा चिकित्सा सहित आवश्यक सेवाओं के समुचित प्रबंधन को लेकर निर्देश दिए।

इस दौरान पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, तहसीलदार अशोक गोरा, नायब तहसीलदार चुन्नीलाल, निजी सहायक सुरेश कुमार, पीएचईडी से राजेन्द्र सिंह, पशुपालन विभाग से डॉ नीतू ढाका, डिस्कॉम से हर्षित, पीयूष कुमार, मनोज मीणा, सानिवि से राजेन्द्र बडगुजर, मनीषा, गिरदावर श्रवण कुमार, पटवारी नरेन्द्र सारण, सरोज, रामप्यारी, लाली देवी, देवेश बच्छावत, संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles