[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जमीनी विवाद में भाभी की सिर फोड़कर हत्या:सगे भाइयों ने मिलकर बड़े भाई के परिवार पर हमला किया; जयपुर में इलाज के दौरान मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जमीनी विवाद में भाभी की सिर फोड़कर हत्या:सगे भाइयों ने मिलकर बड़े भाई के परिवार पर हमला किया; जयपुर में इलाज के दौरान मौत

जमीनी विवाद में भाभी की सिर फोड़कर हत्या:सगे भाइयों ने मिलकर बड़े भाई के परिवार पर हमला किया; जयपुर में इलाज के दौरान मौत

झुंझुनूं : सगे देवर ने जमीनी विवाद में अपनी ही भाभी का सिर फोड़कर हत्या कर दी। दो भाइयों का परिवार अपने बड़े भाई के परिवार पर टूट पड़ा। जमकर लाठियां और ईंटें चलीं। इस मामले में परिवार के ही 5 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामला झुंझुनूं के सूरजगढ़ इलाके का है।

सबसे पहले ये तीन तस्वीरें देखिए…

फुटेज उस वक्त का है जब दाताराम ने संतोष देवी के सिर पर डंडे से हमला किया था।
फुटेज उस वक्त का है जब दाताराम ने संतोष देवी के सिर पर डंडे से हमला किया था।
तस्वीर, में संतोष देवी जमीन पर निढाल पड़ी नजर आ रही हैं।
तस्वीर, में संतोष देवी जमीन पर निढाल पड़ी नजर आ रही हैं।
आपस में भिड़े परिवार में महिलाएं भी आमने-सामने हो गई थीं।
आपस में भिड़े परिवार में महिलाएं भी आमने-सामने हो गई थीं।

अब समझिए क्या है पूरा मामला

जमीन को लेकर आपस में भिड़े भाई

सूरजगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा ने बताया, स्यालू खुर्द गांव के रहने वाले निहाल सिंह भालोठिया चार सगे भाइयों में से एक हैं। उनका सबसे बड़ा भाई कई दिन पहले ही गांव छोड़कर खींचड़ों के बास चला गया था, जबकि दो अन्य भाई (दाताराम और महेंद्र) उसी गांव में निहाल सिंह के पास रहते हैं। महेंद्र सिंह भालोठिया इंडियन नेवी में कमांडर के पद पर तैनात हैं। चारों भाइयों की शादी चारों सगी बहनों से ही हुई थी।

कहासुनी मारपीट में बदली

थानाधिकारी ने कहा- निहाल सिंह की कोई संतान नहीं है। इस वजह से उन्होंने अपने हिस्से की जमीन बिशनपुरा के एक व्यक्ति को बेच दी थी। इस जमीन को लेकर भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि महेंद्र और दाताराम का परिवार उस जमीन पर कब्जा करना चाहता था। इसी विवाद के चलते 28 अप्रैल को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई।

सिर पर डंडे से वार किया

झगड़े के दौरान दाताराम ने संतोष देवी के सिर पर डंडे से वार किया। इस हमले में संतोष देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया। यहां उपचार के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई।

वारदात के बाद गांव में गुस्सा

वारदात के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सूरजगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने दाताराम, उसकी पत्नी इंद्रा, महेंद्र, उसकी पत्नी सुशीला और उसके बेटे पवन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles