कैंडल मार्च का आयोजन : भारत स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले निंदा एवं मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम
कैंडल मार्च का आयोजन : भारत स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले निंदा एवं मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम

सीकर : राजस्थान राज्य भारत स्काउट राज्य मुख्यालय व राष्ट्रीय मुख्यालय के आदेश की अनुपालना में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर आतंकवादियों के द्वारा पहलगाम जम्मू कश्मीर में 22 अप्रैल 2025 को पर्यटकों के साथ हुए बर्बर कृत्य/आतंकवादी हमले के विरोध में तथा पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च का कार्यक्रम शशि कुमार बहड उपाध्यक्ष ,राजेंद्र प्रसाद मिल उपाध्यक्ष, मामराज शर्मा जिला कोषाध्यक्ष, बसंत कुमार लाटा जिला सचिव एवं सी.ओ. स्काउट, राजेश ऋषिका उपनिदेशक आयुर्वेदिक विभाग सीकर, महेंद्र पारीक सचिव स्थानीय संघ सीकर, बाबूलाल मीणा सचिव धोद, मनोहर लाल यूनिट लीडर गुरदयाल सिंह नरूका ग्रुप लीडर, मुकेश चौधरी अध्यापक टैगोर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीकर , निर्मला मठ और रेंजर लीडर पद्मिनी ओपन रेन्जर टीम के नेतृत्व में किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में 2 मिनट का मौन रखते हुए मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद कैंडिल मार्च राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर से शुरू होकर रानी सती, बाईस्कोप,नगर परिषद होते हुए अंबेडकर पार्क पहुंची। वहां पर पर गांव में आतंकवादियों द्वारा बर्बरता एवं कायरता पूर्ण कार्य के लिए विरोध प्रदर्शन किया , मारे गए लोगों की आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
कार्यक्रम के दौरान टैगोर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल किसान कॉलोनी सीकर,डॉ बी आर अंबेडकर छात्रावास सेकिड के स्काउट मरुधर ओपन रोवर क्रू जिला मुख्यालय के सीनियर रोवर लखन बावरिया व राहुल रोवर व अनेक स्काउट, रोवर्स ने भाग लिया।