[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सड़क हादसे में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष की मौत:बीकानेर-दिल्ली हाईवे पर टैंकर-SUV की टक्कर में कैंसर पीड़ित मां की भी जान गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सड़क हादसे में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष की मौत:बीकानेर-दिल्ली हाईवे पर टैंकर-SUV की टक्कर में कैंसर पीड़ित मां की भी जान गई

सड़क हादसे में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष की मौत:बीकानेर-दिल्ली हाईवे पर टैंकर-SUV की टक्कर में कैंसर पीड़ित मां की भी जान गई

चूरू : सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार चिड़ावा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और उनकी मां की मौत हो गई। सोमवार तड़के करीब 3 बजे दिल्ली-बीकानेर हाईवे (NH-11) पर दूध के टैंकर से स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई थी। SUV के परखच्चे उड़ गए थे। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष की बॉडी गाड़ी में बुरी तरह फंस गई थी। उनकी मां घायल थीं। उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। हादसा चूरू के राजलदेसर इलाके में हुआ है।

कैंसर पीड़ित मां को डॉक्टर के पास ले जा रहे थे

राजलदेसर थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया- पिलानी के कुलड़िया का बास गांव निवासी उर्मिला देवी (65) को कैंसर था। अमित हर पंद्रह दिन में मां के इलाज के लिए बीकानेर ले जाते थे। सोमवार को भी अपनी मां को डॉक्टर को दिखाने के लिए अमित कुमार (43) स्कॉर्पियों से बीकानेर जा रहे थे। तड़के करीब 3 बजे राजलदेसर इलाके के राजाणा जोहड़ के पास सामने से आ रहे दूध के टैंकर और स्कॉर्पियों की टक्कर हो गई।

टैंकर से टक्कर के बाद अमित का शव स्कॉर्पियो में बुरी तरह से फंस गया था।
टैंकर से टक्कर के बाद अमित का शव स्कॉर्पियो में बुरी तरह से फंस गया था।

स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ

एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि हादसे में स्कॉर्पियो का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अमित की मौके पर ही मौत हो गई। उर्मिला देवी ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कड़ी मशक्कत के बाद अमित कुमार का शव स्कॉर्पियो से बाहर निकाला गया।

हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम

एएसआई ने बताया कि हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे करवाया। दोनों शवों को राजलदेसर के अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

स्कॉर्पियो का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
स्कॉर्पियो का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

चिड़ावा कोर्ट में वकील आज काम नहीं करेंगे

अमित के पिता हवा सिंह का पहले ही निधन हो चुका है। अमित के दो बेटे हैं। अमित और उनकी मां के निधन के कारण चिड़ावा कोर्ट में आज वकील काम (न्यायिक कार्य) नहीं करेंगे।

Related Articles