नीमकाथाना में अवैध बजरी परिवहन करते दो गिरफ्तार:दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, बिना लाइसेंस बजरी ले जा रहे थे
नीमकाथाना में अवैध बजरी परिवहन करते दो गिरफ्तार:दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, बिना लाइसेंस बजरी ले जा रहे थे

नीमकाथाना : नीमकाथाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है। सहायक पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा मीणा के निर्देशन में थानाधिकारी सुनीता बायल के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध बजरी का परिवहन हो रहा है। पहली टीम वीरेंद्र सिंह उप-निरीक्षक के नेतृत्व में सराय रोड नयाबास पर तैनात की गई। टीम ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। चालक के पास बजरी परिवहन का कोई लाइसेंस या टीपी रवन्ना नहीं मिला।

दूसरी टीम तेजाराम हैड कॉन्स्टेबल के नेतृत्व में गोडावास फाटक पर तैनात थी। यहां भी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध बजरी ले जाई जा रही थी। चालक आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा सका।
दोनों मामलों में पुलिस ने खनिज विभाग को सूचित किया। विभाग ने अलग से जुर्माना लगाया है। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली हैं। आरोपी महेंद्र सिंह निवासी खोरा और राकेश कुमार निवासी ढाणी हीरामल वाली को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।