[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एटीएम तोड़ने की कोशिश करने का आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एटीएम तोड़ने की कोशिश करने का आरोपी गिरफ्तार

एटीएम तोड़ने की कोशिश करने का आरोपी गिरफ्तार

बड़ागांव : क्षेत्र के खींवासर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को तोड़ने का प्रयास करने के आरोपी को गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दयाल की नांगल डाबला निवासी रवींद्र (25) पुत्र रामनिवास है। ग्राम केड से दस्तयाब किया। आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त की गई गाड़ी, गैस सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर और गैस कटर बरामद किए गए हैं। आरोपी ने 24 अप्रैल की देर रात बैंक ऑफ इंडिया खींवासर शाखा के एटीएम के कैमरों के साथ छेड़छाड़ व तोड़फोड़ की। एटीएम तोड़ने का प्रयास किया। इस संबंध में 25 अप्रैल को इस संबंध में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अमित स्वरूप सिंह ने रिपोर्ट दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपी रवींद्र को केड गांव से पकड़ा। आरोपी को पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। टीम में गुढागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया, एएसआई सज्जन सिंह, हैडकांस्टेबल दारासिंह, सुखवीर सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार और चालक संजोग शामिल रहे।

Related Articles