विप्र फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए झुंझुनूं के विप्रजन
विप्र फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए झुंझुनूं के विप्रजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : विप्र फाउंडेशन जोन 1 द्वारा जयपुर में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह एव शोभायात्रा कार्यक्रम में जिले से विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में विप्रजन शामिल हुए । जानकारी देते हुए फाउंडेशन के जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि जयपुर मानसरोवर स्थित के एल सैनी स्टेडियम में हुए भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह एव भव्य शोभायात्रा में विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा, की अगुवाई में जिले से प्रदेश मंत्री एव जिला प्रभारी विकाश शर्मा डुमोली, संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, जिला उपाध्यक्ष ईश्वर पाण्डे खेतड़ी, मंत्री चंद्र प्रकाश शुक्ला, अनिल जोशी, हरिकिशन शुक्ला, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल शर्मा खेतड़ी सहित बड़ी संख्या में जिलेभर से विप्रजनो ने भाग लिया । महमिया ने बताया कि जयपुर गए सभी विप्र फाउंडेशन पदाधिकारियों का जयपुर टीम द्वारा साफा, दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया ।