[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखना हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी : सुराणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखना हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी : सुराणा

जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखना हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी : सुराणा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला मुख्यालय कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वीसी के जरिए दिए निर्देश, एसपी जय यादव, सीईओ श्वेता कोचर, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया सहित अधिकारी रहे मौजूद, अभय कमांड का किया निरीक्षण, एसपी यादव ने कहा – सोशल मीडिया पर भ्रामक और भड़काऊ टिप्पणी, अफवाहों या संदिग्ध पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई करें। जिले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वीसी के जरिए उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार व पुलिस अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखना हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए रखें और किसी भी असामाजिक गतिविधि की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने सभी उपखंडों की कानून, सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए समुचित निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की सुनिश्चितता के लिए हम सभी मुस्तैद रहें और क्षेत्र की समस्त गतिविधियों पर निगरानी रखें। सुराणा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाए रखें, संवेदनशील इलाकों में नियमित गश्त सुनिश्चित करें और किसी भी अवांछित घटना को रोकने हेतु त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि “चूरू जिले की जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, होटलों, धर्मशालाओं, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन एवं संवेदनशील/भीड़भाड़ वाले अन्य स्थानों पर सतत निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सशस्त्र बलों के मूवमेन्ट व सुरक्षा बलों के ऑपरेशन्स की लाईव कवरेज न करने के सम्बन्ध में जारी मीडिया एडवाइजरी की पालना की जाए।

उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने, रूट मार्च व फ्लैग मार्च करने, सीएलजी की बैठक आयोजित करने और स्थानीय समुदायों से संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए। एसपी जय यादव ने कहा कि जिले में शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस अधिकारी मुस्तैद रहें। सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस विशेष निगरानी रखें तथा सेंसेटिव स्थानों पर नियमित पुलिस जाब्ता तैनात रहे।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की तनाव की स्थिति होने पर त्वरित कार्यवाही करें तथा अवगत करवाएं। सोशल मीडिया पर भ्रामक और भड़काऊ टिप्पणी, अफवाहों, भड़काऊ या संदिग्ध पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई करें। उन्होंने सभी पुलिस थानों को नियमित सीएलजी और शान्ति समितियों की बैठक लेकर संदिग्ध व्यक्तियों, स्थानों, भ्रामक और सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इसके बाद जिला कलक्टर सुराणा व एसपी जय यादव ने अभय कमांड का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने कहा कि सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारू रहें तथा किसी कैमरे के खराब होने की स्थिति में तुरंत दुरुस्त करवाएं। इसी के साथ अन्य स्थानों पर आवश्यकता देखते हुए जनसहयोग से भी कैमरे आदि लगवाएं तथा गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें। इस दौरान सीईओ श्वेता कोचर, चूरू एसडीएम साक्षी पुरी, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, चूरू सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह, कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र, रतननगर थानाधिकारी रामकरण सहित जिले के समस्त उपखंडों से उपखंड अधिकारी व पुलिस अधिकारी वीसी के जरिए जुड़े रहे।

Related Articles